पद यात्रा में राहुल गांधी को कहा अपशब्द, मामला गंभीर, क्या होगी कार्यवाई?
छत्तीसगढ़(कोरबा/कटघोरा) आकाशवाणी.इन
कोरबा के कटघोरा ब्लाक को जिला बनाने को लेकर युवा कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष की पैदल यात्रा में राहुल गांधी को अपशब्द कहने वाला वीडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही कटघोरा कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने एक वीडियो बनाकर सोशल मिडिया में पोस्ट किया है। राहुल गांधी को अपशब्द कहने का मामला प्रकाश में आते ही इसकी गंभीरता को भांपकर इसका पूरा ठीकरा ग्रामीणों पर फोड़ते हुए जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने यह बयान जारी किया है.
कटघोरा अधिवक्ता संघ के सचिव अमित सिन्हा ने बताया कि यह पद यात्रा कटघोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर 1 नवंबर को निकाली गई है। जिन्हें कटघोरा अधिवक्ता संघ का पूर्ण समर्थन है। कटघोरा से उत्तम सिंह रंधावा और उनकी टीम को रवाना किया गया है। जो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक अपनी मांग पहुंचाएंगे.
अब रही दूसरी पद यात्रा है, यूथ कांग्रेस के नव नियुक्त ग्रामीण जिलाध्यक्ष विकास सिंह उनके द्वारा निकाला गया है। कटघोरा विधायक के आदेश पर यह पद यात्रा निकाली गई है। मैं बोलना चाहता हूँ कि यह पद यात्रा निकालना जरूरत क्यों पड़ी। आप चुनाव में शपत पत्र बोल रहे थे कि आप मुझे वोट देकर विधायक बना दे मैं कटघोरा को जिला बनवा दूंगा । विधायक चार सालों में मुख्य्मंत्री के पास अपनी बात नहीं रख पाए। ये बात को रखवाने के लिए यूथ कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष के माध्यम से पद यात्रा निकाल राजनैतिक ढ़ोग रच रहे, अपनी राजनैतिक रोटी सेक रहे है। चुकी चुवाव बस एक साल है।
अमित सिन्हा ने कहा कि 4 नवम्बर को उत्तम सिंह रंधावा की टीम के समर्थन में चकरभाठा से कुछ दूर तक हम साथ पद यात्रा किए। जानकारी मिली कि यूथ कांग्रेस के नव नियुक्त कटघोरा ग्रामीण जिलाध्यक्ष अपने साथियों के साथ एक जगह बैठे हुए है। राहुल गांधी जी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है। मैं कहना चाहता हूँ कि जो व्यक्ति अपनी पार्टी के पूर्व राष्टीय अध्यक्ष के खिलाफ में ऐसी सोच व शब्द रखता हो वह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए क्या सोच रखता होगा। यह आप स्वंय अंदाजा लगा सकते हैं। ऐसे लोग जो अपनी पार्टी के पूर्व राष्टीय अध्यक्ष के खिलाफ अपशब्द बोलकर अपने ही सोशल मिडिया में वायरल करता है। फिर उसको डिलीट करता है, जब यह वीडियो सरेआम सोशल मीडिया पर वायरल होते ही किस तरह माफी मांग रहा है उसका आप माफीनामा भी देख सकते है। यह भी स्वीकार कर रहा हैं कि ग्रामीण आकर अपशब्द भाषा बोल रहे है। पर वहां तो यूथ कांग्रेस के सब सदस्य ही बैठे थे। जिसने भी अपशब्द का उपयोग किया है उसकी आवाज़ की जांच कराए जाने से यह स्पष्ट हो जाएगा कि वो ग्रामीण था या कार्यकर्ता. इस मामले में पार्टी पदाधिकारी क्या एक्शन लेते हैं इस पर सब की नज़र टिकी हुई है.
अमित सिन्हा ने कहा कि ऐसे युवा नेता को पार्टी से बर्खास्त करें। ऐसे अपशब्द कहने वाले युवा नेता की जरुरत ही नहीं है। राहुल गांधी भी आज भारत जोड़ों यात्रा कर रहे है। उनके साथ एक कंटेनर चलता है। यात्रा समाप्त करने के बाद उस कंटेनर में बैठते है। और हमारे यूथ कांग्रेस के लोग पद यात्रा कर रहे है। पद यात्रा करने वाले आलीशान होटल या रेस्टहाउस में नहीं रुकता है। पद यात्रा करने वाला रोड के किनारे चटाई लगाकर खाना खाते है। जैसे कटघोरा अधिवक्ता संघ से समर्थन में उत्तम सिंह रंधावा और उनकी टीम कर रही है।
