वाहन की ठोकर से हुलिया बिगड़ा बिजली खंभे का, विभाग का ध्यान नहीं
आकाशवाणी.इन
कोरबा,21 जनवरी 2025 अमरैयापारा क्षेत्र में वाहन की जोरदार टक्कर से एक बिजली खंभा का पूरा हुलिया ही बदल गया .किसी प्रकार की जगह नहीं तो नहीं हुई लेकिन बिजली तार काफी नीचे आ गए इसलिए डर बना हुआ है.स्थानीय लोग चाहते हैं कि सीएसईबी व्यवस्था को सही सलामत करें ताकि आशंकाओं को दूर किया जा सके.
अमरैयापारा में रेल लाइन के किनारे इस तरह का नजारा लोगों के ध्यान में आया.बताया गया कि शिव मंदिर के पास यह बिजली खंभा लगा हुआ है जिसे रात्रि में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और फिर चालक भाग खड़ा हुआ.टक्कर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सीधा खड़ा हुआ बिजली खंभा बीच से पूरी तरह मुड़ गया है.इस स्थिति में दूसरे खंबे से यहां तक लगाए गए बिजली तार पर असर पड़ा और काफी नीचे आ गए हैं.स्थानी लोगों ने बताया कि इस वजह से अप्रिय घटना होने की आशंका बनी हुई है और उनका यह डर स्वाभाविक है.नागरिकों ने पार्षद और बिजली विभाग की जानकारी में इस मामले को लाया है. लोगों का कहना है कि जितनी जल्द हो सके, यहां की यह तस्वीर बदलने के लिए काम किया जाना चाहिए.
