Saturday, August 2, 2025
कोरबा न्यूज़

आचार्य ब्राह्मण मैहर सम्मेलन में छत्तीसगढ़ समेत पूरे देशभर से बड़ी संख्या में सजातीय बंधु पहुंचें,

आकाशवाणी.इन

75 बटुकों के जनेऊ संस्कार व विवाह सम्मेलन रहा सफल- सत्य शर्मा अध्यक्ष

कोरबा

15-16 जनवरी 2025 को त्रिकुट पर्वत स्थित मां शारदा धाम में आयोजित आचार्य ब्राह्मण सम्मेलन के अंतर्गत 75 बटुकों के जनेऊ संस्कार और एक भव्य विवाह समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ.इस आयोजन में आर्यावर्त की पवित्र भूमि से आए आचार्य ब्राह्मण समाज के सजातीय पूरे भारत वर्ष विभिन्न प्रदेशों से सजातीय बंधु बड़ी संख्या में परिवार समेत उपस्थित हुए .जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश से रायपुर, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़. अंबिकापुर, बैकुंठपुर ,सरगुजा और जांजगीर से भी बड़ी संख्या में लोगों ने सम्मेलन में शिरकत किया .

सम्मेलन में समाज के महिला पुरुष के अलावा युवक युवती अपने परिवार के साथ आए हुए थे जिन्होंने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

सम्मेलन की विशेषताएं

समिति अध्यक्ष सत्य शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने माता रानी के आशीर्वाद और समर्पित मातृ शक्तियों के योगदान को इस महायज्ञ की सफलता का मूल आधार बताया.आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्षों, स्थानीय प्रशासन.पुलिस, नगर निगम, और पत्रकारों का अहम सहयोग रहा.

व्यवस्थाओं की सराहना

भोजन, लाइट, और अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संभालने वाले स्वयंसेवकों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया गया.सत्य शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ब्राह्मण समाज की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं को सुदृढ़ करना है.

भविष्य की योजनाएं

आचार्य ब्राह्मण समाज ने सम्मेलन में समाज के विकास और एकता पर जोर दिया और आगामी आयोजनों को और भव्य बनाने का संकल्प लिया.

मां शारदा धाम मैहर सतना में हुए इस सफल आयोजन ने समाज में सामूहिकता और आध्यात्मिकता का संदेश दिया.