फटा सिलेंडर, पति-पत्नी और बेटी की मौत
आकाशवाणी.इन
राजनांदगांव,28दिसंबर 2024.जिले से सात किमी दूर भंवरमरा गांव में एक घर में सिलेंडर फट गया.घटना में मकान परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.मरने वालों में पति, पत्नी और उनकी बेटी शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक खाना बनाते समय सिलेंडर फट गया.सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.यहां उन्हें भावगत सिन्हा 38.तामेश्वरी सिन्हा 35 और उनकी तीन साल की बेटी भाव्या सिन्हा के शव मिले.
भागवत सिन्हा किराना दुकान चलाते थे.वहीं पत्नी गृहणी थीं.पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.प्रारंभिक तौर पर यही सामने आ रहा कि खाना बनाते समय सिलेंडर फट गया है.
