छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों को न्यू ईयर का गिफ्ट
आकाशवाणी.इन
छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों को न्यू ईयर का गिफ्ट
रायपुर,28दिसंबर 2024 . छत्तीसगढ़ सरकार ने नववर्ष के पहले ही लाखों कर्मचारियों को तोहफा दिया है.सरकार ने कर्मचारियों के मासिक भत्तों में बढ़ोतरी की घोषणा की है.इसे लेकर वित्त विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का कहना है कि कर्मचारियों के मासिक भत्ते में बढ़ोतरी से उनका कामकाज और बेहतर हो सकेगा.विभिन्न सरकारी कर्मचारियों के यात्रा भत्ते की मासिक दरों में तीन गुने से ज्यादा बढ़ोतरी की है.
जानकारी के अनुसार संशोधित भत्ते के लिए राजस्व निरीक्षकों.विक्रय अमीन.सहायक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (ग्राम सेवक), सहायक विस्तार अधिकारी.पशु चिकित्सा के क्षेत्र सहायक.लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के हैंड पंप तकनीशियनों को शामिल किया गया है. इन्हें वर्तमान दर 350 रुपये प्रति माह को संशोधित कर 1,200 रुपये प्रति माह भत्ता दिया जाएगा.
इसके साथ ही जिला और तहसील स्तर के राजस्व विभाग के भृत्य एवं जमादार.वन विभाग और राजस्व विभाग के चेन मैन.न्यायिक एवं वाणिज्यिककर विभाग के प्रोसेस सर्वर और ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत पटवारियों की वर्तमान दर 300 रुपये प्रति माह में संशोधन कर 1,000 रुपये प्रति माह यात्रा भत्ता दिया जाएगा.यह संशोधन कर्मचारियों के कामकाज को ध्यान में रखते हुए किया गया है.
