छत्तीसगढ़ दिव्यांगजनों को मिले सहायक उपकरण December 16, 2024 संतोष दीवान आकाशवाणी.इन उत्तर बस्तर कांकेर ,16 दिसंबर 2024। समाज कल्याण विभाग की ओर से अंतागढ़ विकासखण्ड के दूरस्थ क्षेत्र ग्राम बंडापाल-गावड़ी के निवासी अस्थिबाधित दिव्यांग रामसिंह नुरेटी को बैटरी चलित ट्राईसायकिल और ब्रजलाल नेताम को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया. संतोष दीवान