Saturday, August 2, 2025
NATIONAL NEWS

ढाबे पर खाना खाते समय शख्स की अचानक मौत,फुटेज आया सामने…

आकाशवाणी.इन

आगरा के सिकंदरा इलाके स्थित भगवती ढाबे पर खाना खाने आए 50 वर्षीय आढ़ती संजय वर्मा की अचानक मौत हो गई.सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि संजय वर्मा आधी रोटी खाने के बाद कुर्सी पर बेहोश हो गए.ढाबा कर्मचारी ने इस घटना की सूचना ढाबे के संचालक को दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस ने उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शुरुआती जांच में उनकी मौत की वजह दिल का दौरा बताई जा रही है,और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.