Saturday, August 2, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पाराहुल वर्मा

CG NEWS:पुलिस ने सुदखोरी करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

आकाशवाणी.इन

जांजगीर-चाम्पा,  पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए सुदखोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर कर्ज के नाम पर प्रताड़ित करने और धमकाने का आरोप था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ओंकार राठौर, सुभाष राठौर, और शिवशंकर राठौर ने पीड़ित को कर्ज के नाम पर पैसे की मांग करते थे और धमकाते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 308 (2), 3(5) BNS 04 कर्जा एक्ट के तहत कार्यवाही की और उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जांजगीर प्रवीण कुमार द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक रामप्रसाद बघेल, और थाना जांजगीर की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।