इलाके में घूम रहा 20 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, आने जाने में बरत रहे सावधानी
आकाशवाणी.इन
धरमजयगढ़ वनमण्डल अंतर्गत हाथियों का आतंक जारी है, आए दिन बड़ी संख्या में हाथियों को सड़क पार करते देखा जा रहा है। इसी कड़ी में धरमजयगढ़ वन मंडल के हाटी से सिथरा मेन रोड में हाथियों का दल पार करते वीडियो सामने आया है, लगभग शाम के 6 बजे हाथियों का दल मेन रोड पार करते हुए दिख रहे है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि 20 से अधिक हाथियों का दल छाल वन परिक्षेत्र में विचरण करते हुए सड़क पार कर रहे हैं, जिससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि सूचना पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी द्वारा क्षेत्र में आने जाने में सावधानी बरतने का आवाहन किया है.
