VIDEO : चुनाव आयोग को उद्धव ठाकरे की चुनौती, पार्टी के ‘मशाल’ गाने में बदलाव करने से किया इनकार
आकाशवाणी.इन
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग पर हमला बोला है। दरअसल, चुनाव आयोग ने मशाल’ गाने में दो बदलाव करने को कहा था। आयोग के इस आदेश को उद्धव ने मानने से इनकार कर दिया। इसी के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर भी निशाना साधा है।
#WATCH | Former Maharashtra Chief Minister and Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray says, "During the election campaign in Madhya Pradesh, Karnataka and Telangana, PM Modi said 'Bajrang Bali ki jay' and Union Home Minister Amit Shah had said if they are elected everyone will be… pic.twitter.com/sDtWaIFDD3
— ANI (@ANI) April 21, 2024
उद्धव ने चुनाव आयोग को चुनौती देते हुए कहा, “कल हमें चुनाव आयोग की तरफ से एक चिट्ठी मिली। हमारे पार्टी का चिह्न अब ‘मशाल’ है। हमने आगामी चुनाव के लिए मशाल गाना भी लॉन्च किया है। जब इसे चुनाव आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया गया, तब उन्होंने दो शब्द ‘हिन्दू हा तुझ धर्म’ और ‘जय भवानी, जय शिवाजी’ हटाने के लिए कहा। मैं चुनाव आयोग को कहना चाहूंगा कि हम इसे नहीं हटाएंगे।”
मीडिया से बात करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि मध्य प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री ने बजरंग बली की जय कहा था। अमित शाह ने कहा था कि अगर वे फिर से सत्ता में आते हैं तो सभी को दर्शन के लिए आयोध्या के राम मंदिर में ले जाया जाएगा।
