शिव सेवा फाउंडेशन ने अनाथ बुजुर्ग अम्मा को दिया नया आशियाना
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
कोरबा जिले के वार्ड क्रमांक 42 के शिव नगर रूमगरा के समाज सेवी संगठन शिव सेवा फाउंडेशन के द्वारा कोटवारिन दाई (बुजुर्ग अम्मा) जिनका घर काफी लंबे समय से जर्जर अवस्था, जो कि बारिश के मौसम में पानी से भर जाता था, ऐसे मकान को सोशल मीडिया के माध्यम से 10000 का सहयोग अपील कर बुजुर्ग माता को नया आशियाना बनाकर दिया। इस कार्यक्रम में पंडित दुष्यंत पांडेय द्वारा गृह प्रवेश की पूजा विधि विधान से की गयी, पूजन कार्य को अध्यक्ष संतोष बहादुर सोनी सह पत्नी द्वारा पूर्ण किया गया.
इस पुनीत कार्यक्रम में गृह प्रवेश उत्सव, कोरबा जिला नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल एवं मारवाड़ी युवा मंच जमनीपाली के प्रांतीय संयोजक मनीष अग्रवाल ने बुजुर्ग माता के साथ लाल फीता काटकर प्रवेश किया, तत्पश्चात आए हुए अतिथियों ने शिव सेवा फाउंडेशन के प्रथम अध्यक्ष एवं बुजुर्ग अम्मा के आशियाने के प्रेरणा स्त्रोत स्वर्गीय कर्मवीर पार्षद राजेश श्रीवास को पुष्प अर्पित किया एवं भगवान् नारायण, भारत माता के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पण कर सामूहिक आरती की.
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल एवं मनीष अग्रवाल ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि शिव सेवा फाउंडेशन ने समाज में बुजुर्गो की सेवा और इस प्रकार के निसहाय जानो की सेवा कार्य कर, उनके लिए घर बनाकर देना एक महान कार्य है, जिले के हर वार्ड में शिव सेवा फाउंडेशन जैसे संगठन जरूर बनने चाहिए जो बिना राजनैतिक विचार के भी समाज में निस्वार्थ भाव से सेवा प्रदान करे। इस पुनीत कार्यक्रम में वार्ड की वर्तमान पार्षद पुराइन बाई कंवर, शिव सेवा फाउंडेशन के पदाधिकारी, सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए.
