Sunday, August 3, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़रायपुरराहुल वर्मा

पूर्व मंत्री ने की बेटे के लिए पैरवी, मांगा लोकसभा में मौका

आकाशवाणी.इन

रायपुर। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे दिग्गज आदिवासी नेता कवासी लखमा ने इस बार बस्तर लोकसभा से अपने बेटे के लिए पैरवी की हैं। उन्होंने अपने बेटे के लिए टिकट की मांग की हैं। इसकी पुष्टि खुद कवासी लखमा ने की हैं। लखमा ने बताया हैं कि बस्तर के लिए मैं और मेरे बेटे ने टिकट मांगी है। लखमा ने कहा हैं कि अगर बस्तर से दीपक बैज को टिकट नहीं मिला तो उनके बेटे को मिलेगी। लखमा ने आगे कहा कि दीपक बैज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ हैं ऐसे में उन्हें सभी 11 सीटें देखनी हैं। बकौल लखमा दीपक बैज को टिकट मिली तो वो भी मेरे बेटे जैसा है।

गौरतलब हैं कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में अबतक छह सीटों पर ही प्रत्याशियों के नाम तय किये हैं। इनमें रायपुर, जांजगीर-चाम्पा, कोरबा, राजनांदगांव, महासमुंद और दुर्ग शामिल हैं। उम्मीद जताई जा रही हैं कि आज गुरूवार को शाम तक शेष पांच सीटों के लिए भी नामों पर मुहर लग जाएँ।

सूत्रों की मानें तो आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस अपनी तीसरी सूची जारी कर देगी। इस सूची में छत्तीसगढ़ के बस्तर, बिलासपुर, सरगुजा, कांकेर और रायगढ़ के उम्मीदवारों का नाम भी शामिल होगा। (Kawasi Lakhma asked for Lok Sabha ticket for his son) कांग्रेस ने अबतक जिन नेताओं को उम्मीदवार बनाया हैं उनमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री शिव डहरिया, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय और दुर्ग से कांग्रेस नेता राजेंद्र साहू का नाम हैं।