Sunday, August 3, 2025
आकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़राहुल वर्मा

हरदीबाजार : पुलिस ने गुम बालिका को उड़ीसा के कटक से 90 किलोमीटर दूर सियापुरा से किया गया दस्तयाब, परिजनों के चेहरे पर आई मुस्कान

आकाशवाणी.इन

कोरबा, थाना हरदी बाजार जिला कोरबा के गुम इंसान क्रमांक 6/24 के गुम इंसान ग्राम उतरदा निवासी मोहन लाल चंदेल की पुत्री सानिया कुमारी चंदेल को थाना हरदी बाजार में पदस्थ एएसआई रामकृष्ण आदित्य अकेले गुम इंसान के पिता मोहनलाल चंदेल को साथ लेकर दूसरे राज्य उड़ीसा के कटक से 90 किलोमीटर दूर सियापुरा से साइबर सेल कोरबा की मदद से मोबाइल ट्रेस कर उन्हें वापस थाना लेकर आया ।

थाना प्रभारी को अवगत कराया इसके पश्चात तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत कर कथन करवाया।

इसके बाद गुम इंसान के पिता को सुपुर्द नामा पर दिया गया थाना हरदी बाजार से अकेले पुलिस asi रामकृष्ण आदित्य के द्वारा मेहनत कर उसके माता-पिता व परिजनों के चेहरे में मुस्कान लाया गया।