Saturday, August 2, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़रायपुरराहुल वर्मा

ऑपरेशन थिएटर में रील बनातीं नजर आई नर्स, DKS शासकीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का मामला

आकाशवाणी.इन

रायपुर, रायपुर में राज्य के सबसे बड़े DKS शासकीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का ये वीडियो सामने आया हैं. जिसमें आई बड़ी लापरवाही सामने आई हैं। आज के युवाओं पर रील्स का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है. वे रील्स बनाते वक्त स्थान, समय और परिस्थितियों को भी नजरअंदाज कर देते हैं. कुछ ऐसे ही हरकत रायपुर जिला अस्पताल में देखने मिली. जहां ऑपरेशन थियटर में इलाज छोड़कर नर्स रील्स बनाती नजर आई.

जिसमें ओटी में सिरिंज लेकर फिरता रहूं दर बदर गाने पर भी रील्स बनाया गया हैं. सोशल मीडिया पर इमरजेंसी वार्ड से विडियो वायरल होते ही चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ हैं. हैरानी वाली बात ये हैं की राज्य के शासकीय अस्पताल में इस तरह का पहला मामला सामने आया हैं.