Saturday, August 2, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़बिलासपुरराहुल वर्मा

Bilaspur Big Breaking- “बुलडोज़र मस्त…अपराधी तत्व ध्वस्त…”हत्याकांड मामले के आरोपी

आकाशवाणी.इन

बिलासपुर , प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई । अतिक्रमणकारियों द्वारा नजूल भूमि पर अपना क़ब्जा कर दुकान और अर्धनिर्मित मकान खड़ा कर दिया गया था । अवैध पाये जाने पर निगम प्रशासन द्वारा हटाया गया ।

छत्तीसगढ़ में भी अब बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिल रही है. शहर के खमतराई स्थित अटल चौक के पास बीते दिनों हुए हत्याकांड मामले के आरोपी की दुकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया. हत्या के आरोपी गोपी सूर्यवंशी ने अवैध रुप से ये दुकान खोली थी. अब सरकारी जमीन पर बने मकान को तोड़ने के लिए नगर निगम ने नोटिस जारी कर दिया है.दरअसल, बीते 15 फरवरी की रात आरोपी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पंकज उपाध्याय और उसके दोस्त कल्लू के साथ मारपीट की थी. आरोपियों ने दोनों पर फावड़े से हमला किया था. जिसमें पंकज की मौत हो गई थी. विवाद का कारण सिर्फ इतना था कि पंकज ने गोपी को रास्ते से मलबा हटाने को कहा था. मामले में सरकंडा पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

अवैध क़ब्ज़ाधारियों के ख़िलाफ़ पुलिस में भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं । अतिक्रमणकारी गोपी सूर्यवंशी के ख़िलाफ़ निगम प्रशासन द्वारा नोटिस देकर ये कार्यवाही की गयी है । इसके ख़िलाफ़ मारपीट और हत्या के भी मामले दर्ज हैं । अपनी गुंडा प्रवृति के कारण भी इसकी अवैध गतिविधियों में संलिप्तता पायी गयी है ।