देशभर के केंद्रीय श्रम संघों ने 16 फरवरी को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी औद्योगिक हड़ताल का ऐलान – दीपेश मिश्रा
आकाशवाणी.इन
कोरबा, केंद्र सरकार के जन विरोधी, मजदूर विरोधी एवं किसान विरोधी आर्थिक नितियों के खिलाफ देशभर के केंद्रीय श्रम संघों ने 16 फरवरी को एक दिवसीय राष्ट्र व्यापी औद्योगिक हड़ताल का ऐलान किया है इस कड़ी मे कोरबा औद्योगिक जिले मे 100 फीसदी हड़ताल को कामयाब करने के लिये आज बालको नगर के उत्सव वाटिका मे सयुंक्त श्रम संघों का कन्वेंशन संपन्न हुआ इस संबंध मे एटक के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष दीपेश मिश्रा ने बताया कि कन्वेंशन में इंटक के गोपाल नारायण सिंह, जयप्रकाश यादव,एटक के एम.एल.रजक,एस.के.सिंह, सुनिल सिंह, कमर बख्श, सीटू के वी.एम.मनोहर, सुखेंदु घोष,अमित गुप्ता एचएमएस के ए.विश्वास, राकेश सोनी, लखन लाल साहिस,वेदांता अल्युमिनियम मजदूर संघ के महासचिव अमृतलाल निषाद ने सभा को संबोधित कर 16 फरवरी मे प्रस्तावित एक दिवसीय औद्योगिक हड़ताल को कोरबा जिले मे कामयाब करने की रणनीति पर अपने विचार रखे
और सर्वसम्मत से निर्णय किया गया कि 16 फरवरी को प्रस्तावित औद्योगिक हड़ताल मेहनतकशों के लिए जीवन मरण का प्रश्न है इसे प्रभावी तरिके से जिले मे कामयाब करने के लिए हर संभव संयुक्त रणनीति बनाई जाएगी दीपेश मिश्रा ने आगे बताया कि 14 फरवरी को गेवरा मे भी संयुक्त श्रम संगठनों का कन्वेंशन होगा उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा केंद्रीय सरकार को केंद्रीय श्रम संगठनों ने पिछले कई महीनो से गुहार लगाया था कि जो आर्थिक नीतियां सरकार बना रही है उससे मेहनतकशों के हितों को प्रभावित कर रही है वहीं सार्वजनिक उपक्रम जो इस देश की धरोहर है उनका भी विनिवेश किया जा रहा है जै देश हित के खिलाफ है इसके साथ ही श्रम कोड जो इस देश मे लाया जा रहा है
वह मजदूरों के खिलाफ है और कहीं ना कहीं उद्योग घरानों का समर्थन है जिसका श्रम संगठन विरोध कर रहा है इसी के साथ श्रम संघ देश का 50 करोड़ असंगठित मजदूरों के सामाजिक सुरक्षा के साथ देश मे करोड़ों नवजवानों के लिए रोजगार सृजन की बात कह रही है परंतु केंद्र सरकार का इस मसले पर रवैया पूरा नकारात्मक है जिसका श्रम संघ विरोध कर रहा है उन्होंने अंत में कहा कि कोरबा जिले मे 16 फरवरी को प्रस्तावित औद्योगिक हड़ताल सौ फीसदी कामयाब हो इसके लिए संयुक्त श्रमिक संगठन प्रभावी भूमिका अदा करेगी ।आज के कन्वेंशन मे आए तमाम श्रमिक नेताओं और कार्यकर्ताओं का बालको एटक सचिव धर्मेंद्र तिवारी ने धन्यवाद दिया।
