Sunday, August 3, 2025
Accidentअम्बिकापुरआकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़राहुल वर्मा

सड़क हादसे में आयकर विभाग के चालक की मौत

आकाशवाणी.इन

अंबिकापुर- बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर साडबार के पास सड़क हादसे में आयकर विभाग के चालक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जयेंद्र पाल (30) ग्राम चैनपुर का रहने वाला था। आयकर विभाग में चालक के रूप में कार्यरत था। तीन फरवरी दिन को शाम लगभग 6:30 बजे वह अपने गृह ग्राम चैनपुर से बाइक में सवार होकर अंबिकापुर ड्यूटी करने जा रहा था। जैसे ही वह साडबार के पास पहुंचा। बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े ट्राले में जा टकराया जिससे बाइक सवार युवक को गंभीर चोटे आई । घायल को उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रिफर किया गया था। रायपुर ले जाने के दौरान कटघोरा के आसपास घायल जिहेद्र पाल ने दम तोड़ दिया। स्वजन द्वारा शव को लखनपुर लाया गया। और घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना उपरांत पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सुपूर्द किया है