बालको के ठेकेदार बी.के. सिंह पर मजदूरों ने लगाया ये गंभीर आरोप, श्रम आयुक्त से की शिकायत
आकाशवाणी.इन
बालको में मजदूरों का शोषण हो रहा है, ये हम नहीं कामगार मजदूर कह रहे हैं. मजदूरों ने सहायक श्रम आयुक्त को लिखे शिकायत पत्र में बताया है कि किस तरह बालको में ठेकेदार के द्वारा मजदूरों का शोषण कर उन्हे प्रताड़ित किया जा रहा है.
मजदूरों ने ठेकेदार बी.के. सिंह पर मजदूरी भुगतान रोक कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए बताया कि ठेकेदार
बी.के. सिंह की दिव्य शक्ति कंपनी में बालको प्लांट में शट डाउन में कार्य किये। जिसमें हमारा एक दिन की मजदूरी दर 408/- रुपये निर्धारित किया गया था. इसके अलावा ओ.टी. पृथक से मिलना था जिसमें 4 घण्टे का एक हजारी अर्थात् 408/- रुपये निर्धारित किया गया था। जिसमें हमारे द्वारा निम्नानुसार कार्य किया गया है लेकिन हमारे द्वारा किए गए कार्य का मजदूरी भुगतान ठेकेदार बी.के. सिंह ने आज पर्यंत तक नहीं किया गया है.
राशि भुगतान नही होने से मजदूर शारीरिक मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहे हैं उन्होंने जल्द ही मजदूरी भुगतान करने की मांग की है.
क्र. नाम हाजरी ओ.टी.
01 सोहन लाल 26 170
02 विजय कुमार 26 162
03 पंकज 29 170
04 बंशी 18 80
05 अमृत 40 340
06. कैलाश सिंह 18 86
07 अरविंद कुमार 21 129
08. विनोद 30 380
