Saturday, August 2, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़दुर्गराहुल वर्मा

नई परंपरा : CG में यहाँ पुलिसकर्मियों को जन्मदिन पर मिलेगी छुट्टी, बधाई संदेश के साथ मिठाई भी खिलाएंगे अधिकारी

आकाशवाणी.इन

दुर्ग, पुलिस के सदस्यों को अब अपने जन्मदिन पर तोहफे के रूप में एसएसपी दुर्ग की ओर से छुट्‌टी मिलेगी। इतना ही नहीं स्वयं एसएसपी दुर्ग रामगोपाल गर्ग उन्हें जन्मदिन पर बधाई संदेश का ग्रिटिंग देंगे बल्कि मिठाई देकर उनका मुंह मीठा भी कराएंगे। इसकी शुरुआत करते हुए आज 6 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को उनके जन्मदिन पर बधाई दी औऱ् इस नई परंपरा की शुरुआत की।

इन सभी कर्मियों के जन्मदिन जनवरी में आते हैं। एसएसपी दुर्ग रामगोपाल गर्ग ने कहा कि पुलिस कर्मी 24 घंटे ड्युटी करते हैं और जब उन्हें जन्मदिन की छुट्‌टी मिलेगी तो वे परिवार के साथ समय बिता सकेंगे और वे अगले दिन और जोश के साथ ड्युटी के लिए भी तैयार रह सकेंगे।