पार्षद प्रेमचंद ज्वाला पांडेय ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज को फर्टिलाइजर की रिक्त भूमि में उद्योग लगाने सौंपा पत्र
आकाशवाणी.इन
वार्ड 52 के बीजेपी पार्षद प्रेमचंद ज्वाला पांडेय ने दर्री क्षेत्र में स्थित केंद्र सरकार की फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन की वर्षों से रिक्त पड़ी भूमि पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से उद्योग स्थापित करने की मांग की है.
उन्होंने बताया कि खाली जमीन अब जंगल का रूप ले लिया है. असामाजिक तत्वों की वजह से अब यहां का बाउंड्रीवॉल टूट चुका है.
बाउंड्रीवॉल को तोड़कर अब यहां रिक्त भूमि पर भू माफियाओं सहित अन्य लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने की संभावना बनी हुई है.
श्री पांडेय ने मंत्री से कहा है कि इस रिक्त भूमि की सदुपयोग हो इसके लिए यहां उद्योग लगाएं जिससे निश्चित ही क्षेत्र और यहां के नागरिकों का विकास होगा और क्षेत्र में अर्थव्यवस्था को भी रफ्तार मिलेगा जिसके साथ क्षेत्रवासियों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा.
