Saturday, August 2, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़राहुल वर्मासारंगढ़ बिलाईगढ़

विकसित भारत संकल्प यात्रा सरिया में आज 31 दिसंबर को, बरमकेला और भटगांव में 1 जनवरी को होगा

आकाशवाणी.इन

सारंगढ़ बिलाईगढ़, विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर नगर पंचायत सरिया के वार्ड 13 में रविवार आज 31 दिसंबर को दोपहर 2 बजे आयोजित किया गया है। वहीं यह शिविर सोमवार 1 जनवरी 2024 को नगर पंचायत बरमकेला में सुबह 10 बजे और भटगांव में दोपहर 2 बजे किया जाएगा। इस वीबीएसवाय शिविर में पीएम आवास योजना, पीएम स्व निधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला आदि योजनाओं का स्टॉल लगाया जाएगा, जहां सभी नागरिकों को योजनाओं के लाभ के साथ साथ आवेदन, आयुष्मान और आधार कार्ड अपडेशन किया जाएगा। वीबीएस यात्रा में बिहान समूह की महिलाओं और स्कूली बच्चों द्वारा “धरती कहे पुकार के” के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।