स्व. विजय शर्मा प्रतिभा सम्मान समारोह- 2023 का आयोजन 29 दिसंबर को
आकाशवाणी.इन
कोरबा प्रेस क्लब की प्रबंधक कार्यकारिणी द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रेस क्लब के सम्माननीय सदस्यों के प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान कार्यक्रम शुक्रवार 29 दिसंबर को आयोजित किया गया है.
आपको यह बताते हुए हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. कि वरिष्ठ पत्रकार स्व. विजय शर्मा जी की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह- 2023 का आयोजन कोरबा प्रेस क्लब, तिलक भवन में शुक्रवार 29 दिसंबर को संध्या 5 बजे से किया जाएगा. समारोह में पत्रकारों के प्रतिभाशाली बच्चों को नर्सरी से लेकर कॉलेज तक के छात्र/छात्राओं और बच्चों को सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोरबा विधायक और छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन विशेष रूप से मौजूद रहेंगे.
प्रबंध कार्यकारिणी ने कार्यक्रम में प्रेस क्लब के सदस्यों को सपरिवार उपस्थित होने का आग्रह किया गया है.
*स्व. विजय शर्मा स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह – 2023-24*
*मुख्य अतिथि*
*माननीय श्री लखन लाल देवांगन*
*कैबिनेट मंत्री (छत्तीसगढ़ शासन)*
*अध्यक्षता*
*डॉ. हिमांशु द्विवेदी*
*प्रधान संपादक हरिभूमि/आईएनएच*
*विशिष्ट अतिथि*
*माननीय श्री प्रेमचंद पटेल* *विधायक कटघोरा, कोरबा*
*विशिष्ट अतिथि*
*माननीय फूल सिंह राठिया* *विधायक रामपुर, कोरबा*
*विशिष्ट अतिथि*
*माननीय श्री तुलेश्वर मरकाम*
*विधायक पाली-तानाखार, कोरबा*
*विशिष्ट अतिथि*
*श्री जी.पी. भारद्वाज*
*जिला शिक्षा अधिकारी, कोरबा*
*विशिष्ट अतिथि
श्रीमती कविता शर्मा, संस्थापक, संवाद साधना*
