Saturday, August 2, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़रायपुरराहुल वर्मा

दिल्ली से लौटे मुखिया, बोले-डबल इंजन की सरकार में नहीं होगी संसाधनों की कमी

आकाशवाणी.इन

रायपुर , राज्य के मुखिया दिल्ली दौरे से वापस लौट आए हैं। उन्होंने माना विमानतल पर मीडिया से चर्चा में कहा, छत्तीसगढ़ में अब डबल इंजन की सरकार है। विकास संसाधनों की कमी नहीं होगी। सुशासन दिवस मनाने पर मुख्यमंत्री साय ने कहा, 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मतिथि है, इसे सुशासन दिवस के रूप में मनाते है। इस बार छत्तीसगढ़ के 12 लाख किसानों को उनके दो साल का बकाया बोनस दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शीर्ष नेताओं से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, शपथ के बाद पहली बार प्रधानमंत्री राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति समेत सभी से सौजन्य मुलाकात हुई है। केंद्रीय गृह मंत्री को नक्सल घटनाओं से अवगत कराएं है। केंद्रीय गृह मंत्री ने आश्वस्त किया है कि मजबूती के साथ और आशीर्वाद के साथ लड़ाई लड़ेंगे। हम भयमुक्त छत्तीसगढ़ बनाने का काम करेंगे।