मंत्री लखन के साथ फोटो खिंचाने की मची होड़ तो टूट गया मंच…
आकाशवाणी.इन
कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन के स्वागत समारोह का मंच टूट गया। शुक्र है किसी को चोट नहीं आई। मंच टूटते ही मंत्री सहित तमाम नेता गिर पड़े। यह घटना मंत्री के टीपी नगर स्थित चुनाव कार्यालय की है। मंत्री बनने के बाद लखनलाल देवांगन पहली बार कोरबा आए। उन का स्वागत करने भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान पूर्व मेयर जागेश लांबा, जिला भाजपा कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी, चुनाव संचालक अशोक चावलानी सहित अन्य नेता मंच पर चढ़ गए। माइक थामकर जैसे ही मंत्री लखनलाल देवांगन ने बोलना शुरू किया कि मंच अचानक ढह गया.
