Sunday, August 3, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़बिलासपुरराहुल वर्मा

युवक ने पिता की पिटाई कर बाइक में लगा दी आग, पैरावट और झोपड़ी को भी किया आग के हवाले, आरोपी युवक गिरफ्तार

आकाशवाणी.इन

बिलासपुर, बेलगहना क्षेत्र के बहेरामुड़ा में रहने वाले युवक ने अपने पिता की पिटाई कर उनकी बाइक में आग लगा दी। साथ ही उसने पैरावट और झोपड़ी को भी आग के हवाले कर दिया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बेलगहना चौकी प्रभारी ने बताया कि बहेरामुड़ा में रहने वाले लक्षमण सिंह उईके किसान हैं।

किसान ने बताया कि बुधवार की शाम उनका बेटा प्रीतम सिंह घर में गाली-गलौज कर रहा था। समझाईश देने पर उसने अपने पिता की पिटाई कर दी। साथ ही उनकी बाइक को आग के हवाले कर दिया। इतना करने के बाद युवक ने घर के बाहर पैरावट और एक झोपड़ी को आग लगा दी। किसान ने पूरे मामले की शिकायत बेलगहना चौकी में की। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित प्रीतम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।