Saturday, August 2, 2025
आकाशवाणी.इनकोंडागांवछत्तीसगढ़राहुल वर्मा

61 कट्टा अवैध धान और पिकअप जब्त

आकाशवाणी.इन

कोण्डागांव, राजस्व अमले ने बुधवार रात सूचना के आधार पर निगरानी करते हुए पिकअप द्वारा परिवहन किये जा रहे 61 कट्टा धान को पिकअप सहित जप्त किया। इस संबंध में तहसीलदार बड़ेराजपुर सुशील कुमार भाई ने बताया कि कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले में धान उपार्जन को देखते हुए अवैध रूप से धान के परिवहन एवं उनके विपणन पर सक्त निगरानी रखी जा रही है साथ ही जिले की सीमा पर उड़ीसा राज्य की सीमा पर विशेष तौर पर निगरानी की जा रही है।

बुधवार को प्राप्त सूचनानुसार तहसीलदार सहित राजस्व अमले द्वारा सूचना के आधार पर गम्हरी में सीमा पर निगरानी की जा रही थी। जिसमें दल द्वारा जांच में ओडिशा के ओंडरी से पिकअप सीजी 27 पी 1770 पर परिवहन हो रहे 61 कट्टा धान को जप्त कर उसका जप्तीनामा तैयार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए ग्राम करमरी के वाहन चालक से पूछताछ की तथा वाहन को धान सहित बांसकोट चौकी में रखा गया। इस अवसर पर तहसीलदार सुशील सहित आरआई राम नाथ नेताम, पटवारी लक्ष्मीकांत सरल, नरेश कुमार बघेल, दिव्य प्रकाश ध्रुव, कोटवार दुखाराम वट्टी, वाहन चालक परमेश नेताम उपस्थित रहे।