Saturday, August 2, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़बेमेतराराहुल वर्मा

CG News :वृद्धाश्रम में वरिष्ठजन हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

आकाशवाणी.इन

बेमेतरा, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं पदेन अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा  बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला चिकित्सालय बेमेतरा के संयोजन से वृद्धाश्रम बेमेतरा में वरिष्ठजन हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त स्वास्थ्य जांच शिविर में जिला चिकित्सालय बेमेतरा के चिकित्सक द्वारा आवश्यक मेडिकल सामाग्री सहित वृद्धाश्रम बेमेतरा में उपस्थित वरिष्ठनों का ब्लड प्रेशर, शुगर, मौसमी सर्दी-खांसी व अन्य शारीरिक परीक्षण कर दवाईया वितरण कर वरिष्ठजनो को नियमित स्वास्थ्य जांच का फायदा बताते हुये उन्हे अपना स्वास्थ्य जांच कराने के लिये प्रेरित किया। स्वास्थ्य जांच शिविर के अवसर पर  नेहा वर्मा नर्स जिला चिकित्सालय बेमेतरा, सुश्री गीता दास, अधिवक्ता एलएडीसीएस, पैरालीगल वालिंटियर्स चेतन साहू मनीष साहू, देवेन्द्र यादव, चंद्रकिशोर सिंह, सुश्री सोनिया सिंह एवं वृद्धाश्रम की केयरटेकर तुलसा निराला उपस्थित रहे।