Saturday, August 2, 2025
Accidentआकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़राहुल वर्मा

कोरबा : गेवरा खदान में कोयला लोड ट्रक में लगी भीषण आग, ट्रक चालक ने कूद कर बचाई जान

आकाशवाणी.इन

कोरबा, सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एशिया की सबसे बड़ी में कोल डिस्पेच का काम कर रही निजी कंपनी की एक कोल वाहक टाटा प्राइमा ट्रक कोयला लोडकर निकली ही थी तभी उसके केबिन में धुआं निकलते दिखा और देखते ही देखते शोले का रूप धारण कर लिया। ट्रक चालक में कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई। जांच जारी हैं।