जन जन की यही पुकार, हमारा जनप्रतिनिधि जयसिंह ही हो हरेक बार
आकाशवाणी.इन
जन जन की यही पुकार हमारा जनप्रतिनिधि जयसिंह ही हो हर बार, ये बात जयसिंह अग्रवाल के चुनाव प्रचार के दौरान आम जनता मतदाताओं ने कही. राजस्व मंत्री जयसिंह के द्वारा किए गए जनहित कार्यों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. पट्टा वितरण के बाद लोगों ने मंत्री श्री अग्रवाल को पट्टा वाले भईया का उपनाम दे दिया है.
जन लोकप्रिय कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह प्रतिदिन कोरबा विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रहे हैं, सभा के दौरान देखा जा रहा है कि लोग अपने चहेते नेता को अपने बीच पाकर कॉफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं. आम जनता व मतदाता मंत्री से अपने मन की बात खुलकर कह रहे हैं. मतदाताओं की मन की बात सुनकर जयसिंह भी लोगों को गले लगाने से खुद को रोक नहीं पा रहे. बच्चे हों या बड़े बुजुर्ग, माताएं बहनें सभी वर्ग के लोग जयसिंह को प्यार दुलार करते समर्थन दे रहे हैं. जनसंपर्क के दौरान जयसिंह के प्रति जनमानस उत्साह से कह रहे हैं कि जन जन की यही पुकार मंत्री जयसिंह ही उनके जनप्रतिनिधि हों हरेक बार.
जनसंपर्क के दौरान रविवार 29 अक्टूबर को मंत्री जयसिंह अग्रवाल दर्री के विभिन्न क्षेत्रों सहित वार्ड 45 के स्याहीमुड़ी, डांडपारा, मांझीडेरा पहुंचकर आम सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार की जनहितैषी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सोंच के अनुरूप कांग्रेस की सरकार बनते ही विद्यार्थियों के लिए kg से pg तक मुफ्त शिक्षा की सुविधा दी जाएगी. शिक्षित होकर यही विद्यार्थी अपने गांव, शहर, जिला के साथ ही देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे. उन्होंने कहा कि कोरबा विधानसभा क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी वासियों को सबसे अधिक पट्टा वितरण किया गया है. किसी भी उद्योग की ज़मीन में बसे आम जनता को आने वाले दिनों में पट्टा दिया जाएगा, पट्टा के संबंध में भ्रामक प्रचार करने वालों से सावधान रहें. और अपने विवेक से मतदान का उपयोग अवश्य करें, लोगों को भी प्रेरित करें.
