Saturday, August 2, 2025
आकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़राहुल वर्मा

KORBA NEWS:जिले में व्यापमं द्वारा विभिन्न भर्ती परीक्षा 29 अक्टूबर को,परीक्षा के सफल आयोजन हेतु प्रशासनिक पर्यवेक्षक किए गए नियुक्त

आकाशवाणी.इन

कोरबा ,छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा विभिन्न भर्ती परीक्षा 29 अक्टूबर 2023 को दो पालियों में पूर्वान्ह 10 से 12.15 बजे एवं दोपहर 02 बजे से 04ः15 बजे तक आयोजित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा हेतु 24 परीक्षा केंद्र एवं द्वितीय पाली की परीक्षा हेतु 04 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसके अंतर्गत प्रथम पाली में 7,412 तथा द्वितीय पाली में 1,148 परीक्षार्थी शामिल होंगें। परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केंद्र बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07759-221458 है।

परीक्षा के सुचारू आयोजन हेतु प्रशासनिक पर्यवेक्षकों की बैठक 27 अक्टूबर को शासकीय पीजी कॉलेज कोरबा में दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। उक्त बैठक में सभी आब्जर्वर, रिजर्व आब्जर्वर, केंद्राध्यक्षों एवं उड़नदस्ता दलों की उपस्थिति अनिवार्य है। कलेक्टर  सौरभ कुमार के दिशा-निर्देश में परीक्षा के सुचारू संपादन व जिला कोषालय कोरबा से परीक्षा केन्द्र के लिए गोपनीय सामग्री प्राप्त करने व परीक्षा समाप्ति पश्चात उत्तर पुस्तिका एवं अन्य सामग्री अपने निगरानी में सील कराकर समन्वयक केंद्र में जमा करने हेतु विभिन्न अधिकारियों को प्रशासनिक पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।

प्रथम पाली में सेंट फ्रांसिस इंग्लिश मीडियम स्कूल नकटीखार कोरबा हेतु श्री व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजगरबहार श्री मानसिंह राठिया, डाईट जिला जेल के पीछे हेतु प्राचार्य प्रयास आवासीय विद्यालय कोरबा श्री गौरव शर्मा, शासकीय ईव्हीपीजी कॉलेज रजगामार रोड कोरबा हेतु प्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केंद्र कोरबा री टी. के. राठिया तथा सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल आईटीआई रामपुर कोरबा हेतु व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुदुरमाल श्री टी. डी. टोण्डे को प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया गया है।