Saturday, August 2, 2025
कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़

डरो मत कुछ नहीं होगा… देवपहरी जलप्रपात में फंसे लोगों की जान बचाकर इस तरह सुरक्षित बाहर निकाला

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणाें की मदद से लोगों को बचाया.

देवपहरी के जलप्रपात को देखने पहुंचे दंपति समेत 2 युवक-युवती शनिवार की दोपहर तेज बारिश के बीच चोरनई नदी पर बने पैगोडा में फंस गए. शनिवार को हुई तेज बारिश के कारण चाेरनई नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. पानी के तेज बहाव की वजह से कुछ लोग जलप्रपात में फंस गए. लोगों को बचाने पहुंची टीम हौसला बढ़ाने कह रहे हैं डरो मत कुछ नहीं होगा” और अंततः पानी के बीच फंसे लोगों को 6 घंटे की कड़ी मशक्कत से सफल रेस्क्यू कर सुरक्षित बचा लिया गया.

देवपहरी के जलप्रपात को देखने पहुंचे दंपति समेत 2 युवक-युवती शनिवार की दोपहर तेज बारिश के बीच चोरनई नदी पर बने पैगोडा में फंस गए। उन्हें पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों की मदद से 6 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सुरक्षित बाहर निकाला.

जिला जांजगीर-चांपा अकलतरा थाना अंतर्गत महुआडीह गांव निवासी मनीष कुमार निर्मलकर ( 25 ) शनिवार को अपनी पत्नी अंजली(19), गांव के अपने साथी पिंटू उर्फ शिवा कुमार कौशिक ( 19 ) व एक किशोरी को घुमाने के लिए देवपहरी स्थित गोविंदझुंझा जलप्रपात लेकर पहुंचा था। दोपहर में वे पहुंचे। 2-3 दिनों से बारिश नहीं होने के कारण जलप्रपात के ऊपर चोरनई नदी का जलस्तर कम था। इससे वे नदी के बीच बने पैगोडा तक पहुंच गए। जहां बैठकर नाश्ता कर रहे थे। करीब 2 बजे एकाएक तेज बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते ऊपर पहाड़ी का पानी चोरनई नदी में आने से पैगोडा के चारों ओर जलस्तर बढ़ गया। इसे देखकर वे चारों घबरा गए। पानी के बहाव से बचने के लिए वे पैगोडा के ऊपर चढ़ गए.

इसकी सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे। रस्सा का एक छोर नदी के किनारे चट्टान पर तो दूसरा पैगोडा में बांधा गया। रात करीब 8 बजे रस्सा के सहारे जवानों ने चारों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.