कलेक्टर ने धर्मशाला का लिया जायजा
आकाशवाणी.इन
दंतेवाड़ा ,कलेक्टर विनीत नंदनवार ने गुरुवार को धर्मशाला का निरीक्षण किया। मंदिर परिसर एवं दंतेश्वरी सरोवर से लगे धर्मशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पूरे परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यों की जानकारी ली। रसोई घर से लेकर शयन कक्ष की व्यवस्थाओं को बारीकियों से देखा। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही साथ ही धर्मशाला का बेहतर रखरखाव करते हुए उचित प्रबंधन करने को कहा जिससे आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिलेगी। निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर शिवनाथ बघेल, जनपद सीईओ श्रीमती कल्पना ध्रुव, तहसीलदार श्रीमती यशोदा केतारप सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
