Saturday, August 2, 2025
Accidentछत्तीसगढ़बिलासपुर

CG NEWS : ओवरलोड ट्रांसफार्मर में धमाका, फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

आकाशवाणी.इन

बिलासपुर,जिले से दुर्घटना की खबर आ रही है। यहाँ बुधवार की शाम व्यापार विहार मुख्य मार्ग स्थित फर्नीचर शोरूम के सामने लगी ट्रांसफार्मर में ओवरलोड की वजह से तेज धमाके के साथ आग लग गई।

देखते ही देखते आग फैलती गई। इलाके में भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। ट्रांसफार्मर से उठती आग की लपटों ने फर्नीचर शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। वहां लगे बिजली बोर्ड और फर्नीचर के कुछ सामान आग की चपेट में आ गए।

आनन-फानन बिजली आपूर्ति बंद कर फायर ब्रिगेड व छोटे सिलेंडर से शोरूम कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। मालूम हो कि पूरा शहर इन दिनों बिजली विभाग की कार्यप्रणाली से त्रस्त हो चुका है। जिन पर ना किसी जनप्रतिनिधि का दबाव है न किसी आला अधिकारी भय है। बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मेंटेनेंस के नाम पर भ्रष्टाचार में लिप्त नजर आ रहे हैं।