Saturday, August 2, 2025
Crimeछत्तीसगढ़रायपुर

लाखों के गहने और नगद पार, जुर्म दर्ज

रायपुर/आकाशवाणी.इन 

शहर में फिर एक घर में चोरी की वारदात हो गई है। ये घटना पुरानीबस्ती थाना की है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात चोर ने सोनकर पारा निवासी पिड़ित चंद्रशेखर सोनकर के कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे सोने के जवर, नगदी 18000 रू ,1 वीवो कम्पनी का मो.फोन, 1 एचपी कम्पनी का लेपटाप जुमला कीमती 298000 रू को चोरी कर ले गया।पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।