Saturday, August 2, 2025
CrimeNATIONAL NEWSमध्यप्रदेश

Awadhesh Rai Murder Case : अवधेश राय हत्याकांड में आया फैसला, माफिया डॉन मुख्तार अंसारी दोषी करार

वाराणसी/आकाशवाणी.इन 

अवधेश राय हत्याकांड में वाराणसी के एमपी-एमएलए कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है.

कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय थे. 32 साल बाद कोर्ट का यह फैसला आया है. दोपहर दो बजे के बाद कोर्ट सजा का ऐलान करेगी. चेतगंज थाने से महज 50 मीटर दूर बदमाशों ने अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

अवधेश राय मर्डर केस में यह फैसला एमपी-एमएल कोर्ट के जज अवनीश गौतम ने सुनाया है. इससे पहले 22 मई को इस केस में अंसारी की बांदा जेल से वर्चुअल पेशी हुई थी, तब जज ने फैसले को सुरक्षित रख लिया था. इस हत्याकांड को बदमाशों ने 3 अगस्त 1991 को अंजाम दिया था. तब अवधेश के भाई अजय राय ने पांच लोगों को आरोपी बनाया था, जिसमें से एक मुख्तार भी शामिल था.

अजय राय ने वाराणसी के चेतगंज थाने में भाई की हत्या को लेकर एक शिकायत दर्ज कराई थी. इस हत्याकांड में मुख्तार के अलावा पूर्व विधायक अब्दुल कलाम का भी नाम सामने आया था. साथ ही भीम सिंह और राकेश को भी पुलिस ने आरोपी बनाया था.