Friday, August 1, 2025
कोरबा न्यूज़

सीएमडी को जर्जर सड़क पर आने का दिया आमंत्रण…

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

एसईसीएल प्रबंधन पर गैर जिम्मेदार रवैय्ये का आरोप लगा जताया आक्रोश
बरसात से पहले समाधान नहीं तो बेमुद्दत चक्काजाम की दी चेतावनी

एसईसीएल प्रबंधन पर गैर जिम्मेदाराना रवैय्ये का आरोप लगा नाराज महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएमडी को दीपका-हरदीबाजार की अत्यंत जर्जर सड़क पर आने का आमंत्रण दिया है। सुगम आवागमन के लिए सड़क नहीं बनाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है.
जिला महिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष प्रभा सिंह तंवर ने एसईसीएल के सीएमडी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि दीपका से हरदीबाजार रोड पूरी तरह से जर्जर है। मार्ग पर बड़े-बड़े गड्डे हो गए हैं। बारिश होने से रोड में पानी भर जाता है। यह हरदीबाजार से गेवरा, दीपका आने जाने का एकमात्र रास्ता है जिसके कारण लोग मजबूरीवश जान जोखिम में डालकर आना-जाना करते हैं। रोड खराब होने से बारिश के दिनों में भारी वाहनों से रोड में जाम रहता है। गेवरा दीपका में कार्यरत कर्मचारियों के साथ-साथ आम लोग व स्कूल-कालेज के विद्यार्थियों को भी आने-जाने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है जबकि एसईसीएल खदान के अंदर में सीसी रोड का जाल बिछाया गया है, लेकिन आम लोगों के आने-जाने वाले मार्ग के प्रति एसईसीएल प्रबंधन गैर जिम्मेदार है। इसके कारण दीपका-हरदी बाजार रोड पर दुर्घटना से कई लोगों की जान चली गई है.