Friday, August 1, 2025
कोरबा न्यूज़

यह आयोजन युवाओं में कौशल विकास, स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है- अनुज शर्मा

आकाशवाणी.इन

रायपुर,31जुलाई(वेदांत समाचार)। आज जोरा स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में कौशल विकास विभाग द्वारा आयोजित “कौशल तिहार-2025” का शुभारंभ महापौर रायपुर श्रीमति मिनल चौबे व विधायक अनुज शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ इस अवसर पर सामाजिक सरोकार से जुड़े अभियान “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत दोनों माननीय अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। यह पहल न केवल पर्यावरण जागरूकता बल्कि मातृ सम्मान की भावना से भी जुड़ी रही। कौशल तिहार के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।