Friday, August 1, 2025
छत्तीसगढ़

कोरबा के जंगल मे हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप

आकाशवाणी.इन

कोरबा, 01 अगस्त 2025/ कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज बैगामार जंगल में एक हाथी की मौत हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि रात में करंट लगने से हाथी की मौत हुई है, इस घटना से वन विभाग मे हड़कंप मचा हुआ है,  वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी जंगलो की सतत निगरानी नही करते यही वजह है की ग्रामीण जंगल क्षेत्रों में करंट तार का जाल बिछाते हैं, जंगल मे करंट बिछाने का यह पहला मामला नही है बल्कि इसी तरह करंट तार के चपेट मे आकर कई जंगली जानवरों की मौत हो चुकी है.

जानकारी के अनुसार हाथी की मौत बिजली करंट वाले तार से हुई है। अक्सर देखा जाता है इस तरह के तार ग्रामीण छोटे जानवरों के शिकार करने के लिए लगाते हैं जिसकी चपेट मे आकर बड़े जानवरों की भी जान चली जाती है. इस घटना ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि, जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए शिकारी अब भी करंट का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें रोकने के लिए वन विभाग के पास कोई ठोस कार्य योजना नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं.

हाथी की मौत मामले मे वन विभाग की कोई भी प्रतिक्रिया अब तक सामने नही आई है.