हिन्दू नववर्ष, राम नवमी व हनुमान जयंती पर HKS द्वारा निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
हिन्दू नववर्ष, रामनवमी व हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर 6 अप्रैल 2023 गुरुवार को हिन्दू क्रान्ति सेना घुड़देवा द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. शोभायात्रा में हिन्दू क्रांति सेना से पदाधिकारियों गरिमामय उपस्थिति के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. हिन्दू क्रांति सेना के ब्लॉक अध्यक्ष अमलेश दीप, रितिक गुप्ता, अमन सिंह, दीपक राज, माधव राज, कुणाल आजाद ने बताया प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से शोभायात्रा निकाल जाएगी. इसकी तैयारियां जोरशोर से जारी है. शोभायात्रा 6 अप्रैल को दोपहर दो बजे घुड़देवा से प्रारंभ होकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए हनुमान चौक बांकीमोंगरा पहुंचेगी. हिन्दू क्रांति सेना ने क्षेत्र के नागरिकों सहित जिलेवासियों को अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर शोभायात्रा की रौनक बढ़ाने अपील की है.
