Tuesday, August 5, 2025
कोरबा न्यूज़

राजस्व मंत्री और सांसद ने 1 करोड़ 88 लाख की लागत से होने वाली निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

निगम के वार्ड क्रमांक 23 रविशंकर शुक्ल नगर में 1 करोड़ 88 लाख की लागत से सड़क डामरीकरण और नाली निर्माण का काम शुरू हो गया है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। विशिष्ट अतिथि सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद ने की। विशिष्ट अतिथि सभापति श्यामसुंदर सोनी के साथ एमआईसी मेंबर और पार्षद मौजूद रहे.
इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि जो कार्य पहले नहीं हो पाए थे, उसे पूरा किया जा रहा है। सड़क के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी काम चल रहा है। आत्मानंद स्कूल और मेडिकल कॉलेज एक बड़ी उपलब्धि है। सड़कों की मरम्मत के साथ ही नई सड़कें भी बन रही है। समस्याओं का एक-एक कर समाधान किया जा रहा है। सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि सभी वार्डों में सड़कों का डामरीकरण कराए जाने से लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी.
वार्ड में विजया अपार्टमेंट से पुष्प विहार तक सड़क डामरीकरण और नाली का काम 97.63 लाख, मैगजीनभाठा से बिरसा मुंडा नगर तक बीटी रोड का निर्माण 70.79 लाख और रविशंकर नगर चौक से दादर चौक तक सड़क डामरीकरण और मरम्मत की लागत 20.12 लाख रुपए है.
इस मौके पर एमआईसी मेंबर सपना चौहान, एल्डरमैन अभिनव तिवारी, रूपा मिश्रा, हरीश परसाई, संतोष राठौर, अर्चना उपाध्याय, कुसुम द्विवेदी, राकेश पंकज, संजू अग्रवाल, सीताराम चौहान, सुनील पाटले सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे.