Tuesday, August 5, 2025
छत्तीसगढ़

बच्चों की साइकिल चोरी करने वाले आरोपी को सक्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार…

आकाशवाणी.इन

सक्ती, 05 अगस्त 2025/ सक्ती पुलिस ने बच्चों की साइकिल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नकूल साहू पिता गोपीनाथ साहू उम्र 52 वर्ष साकिन औरदा थाना पुसौर जिला रायगढ़ (छ.ग.) हाल मुकाम संत विनोबा नगर सतनामी मोहल्ला रायगढ़ थाना जुटमिल जिला रायगढ़ (छ.ग.) को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी ग्राम कंचनपुर निवासी नरेश यादव, ग्राम सिपाहीमुडा निवासी कलेश्वर सिदार, वार्ड नं. 16 सक्ती निवासी विनोद कुमार खेतान के द्वारा अपने बच्चों के साइकिल को स्कूलों के सामने से अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 261/2025, 263/2025 एवं 264/2025 धारा 303 (2) बी एन एस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था.

सक्ती शहर में लगातार बच्चों की साइकिल चोरी की घटना पर रोक लगाने एवं त्वरित कार्रवाई करने के दिए गए उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशों के परिपालन एवं मार्गदर्शन में तत्काल अलग-अलग टीम बनाकर साइकिल चोरी किए गए स्थान एवं रास्ते के लगभग 100 से भी अधिक सीसीटीवी फुटेज को चेक करते हुए संदेही के चोरी कर फरार हुए रास्तों को चेक करते हुए पुलिस टीम सक्ती के आसपास के क्षेत्रों को चेक करते हुए रायगढ़ के जूटमिल, चक्रधर नगर, रायगढ़ शहर के अलग-अलग मोहल्ले के निवासियों को संदेही का फुटेज एवं भागने के रास्तों को बताकर संदेही के संबंध में सघनता से पूछताछ कर पतासाजी किया गया.

संदेही को ग्राम औरंदा थाना पुसौर निवासी नकूल साहू पिता गोपीनाथ साहू होना तथा वर्तमान में संत अबेंडकर नगर निवासरत होने की जानकारी पर टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने हेतु रेड कार्यवाही किए जिस पर आरोपी को भनक लगने पर वह पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसे अथक प्रयास से टीम द्वारा पकड़ा गया.

आरोपी नकूल साहू के पास से कुल 15 नग साइकिल बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये से अधिक है। आरोपी के विरुद्ध कुल तीन अपराध दर्ज किया गया है.

आरोपी पूर्व में भी कई अपराधों में संलिप्त रह चुका है, जिसके संबंध में जिला रायगढ़ के अलग-अलग थानों में अपराध दर्ज किया गया है.

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल, थाना प्रभारी सक्ती के नेतृत्व में सउनि उपेन्द्र यादव, संतोष पाण्डेय, प्र. आर. शब्बीर मेमन, उमेश साहू, आरक्षक जोगेश राठौर, अच्छे सिदार, तथा सायबर टीम सक्ती से आर. जितेन्द्र कवंर, अलेक्सीयस मिंज, गोपाल साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही.