Saturday, August 2, 2025
कोरबा न्यूज़

कोरबा जिले में जगह-जगह लाल ईटों का अवैध भट्ठा संचालित, कार्यवाई नही इसलिए हौसले बुलंद

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

अवैध लाल ईंटों के निर्माण पर प्रतिबंध होने के बावजूद कोरबा जिले के पाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पोड़ी एवं जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर लाल ईंट भट्टों का निर्माण कारोबार धड़ल्ले से जारी है. जिम्मेदारों के मौन धारण से कार्यवाई नही हो रही इसलिए कारोबारियों के हौसले बुलंद है.

पाली मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर पोड़ी क्षेत्र में जगह- जगह लाल ईंट की भटियां देखी जा सकती हैं। इसे राजस्व और खनिज विभाग की मेहरबानी कहे या अनदेखी, जिसके चलते क्षेत्र में अवैध लाल ईंट निर्माण का कारोबार बेखौफ फल-फूल रहा है। लाल ईंट निर्माण कर बिक्री हेतु पर्यावरणीय स्वीकृति जरूरी होता है। विभागीय अनुमति के बगैर ईंट बनाना गैरकानूनी है। जानकारी के मुताबित 25 हजार तक ईंट बनाने के लिए तहसीलदार व 50 हजार या इससे अधिक ईंट निर्माण के लिए खनिज विभाग से अनुमति लेना होता है, लेकिन पोड़ी के लब्दा, लीमघाट, मड़वा मौहा, अमरैया व मुढाली सहित, जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर झगरहा, नकटीखार, गोपालपुर, ढेलवाडीह सहित जिले भर के आसपास क्षेत्र में भारी संख्या में ईंट भट्टों का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा है। वहीं ईंट पकाने के लिए चोरी के कोयले के साथ बड़ी तादाद में जंगल की लकड़ी का उपयोग किया जाता है। जहां इन अवैध संचालित ईंट भट्ठों के जलने से न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, बल्कि खनिज विभाग को भी लाखों रुपए की हानि हो रही है। वहीं भट्ठा संचालकों ने अवैध विद्युत कनेक्शन भी ले रखा है। यह सिलसिला यहां हर वर्ष देखने को मिलता है तथा कार्यवाही न होने से उक्त कारोबार पोड़ी क्षेत्र में बढ़ते क्रम में है.

कार्यवाई के अभाव में अवैध ईंट भट्ठा संचालकों के हौसले बुलंद
राजस्व व खनिज विभाग के द्वारा अवैध रूप से संचालित लाल ईंट भट्टों के कारोबार करने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही ना करने से कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं और अवैध कारोबारी बेधड़क लाल ईंट का निर्माण कर दुगुने तीगुने दाम में बिक्री कर मोटी रकम कमा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों को इस अवैध कार्य की जानकारी होते हुए भी राजस्व और खनिज अमला हाथ पर हाथ धरे खामोश बैठा हुआ है और अवैध ईंट भट्टा कारोबारियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कड़ी कार्यवाही ना होना, विभागीय कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करता है। बहरहाल पोड़ी क्षेत्र में संचालित अवैध लाल ईंट भट्टों के संबंध में पाली तहसीलदार नरेंद्र कंवर से चर्चा की गई तो उन्होंने कार्यवाई करने की बात कही है.