राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने महावीर जयंती पर जैन समाज सहित प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं कोरबा विधायक ने महावीर जयंती के पावन पर्व पर जैन समाज के साथ-साथ प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होने अपने संदेश में कहा कि भगवान महावीर जैन धर्म के धार्मिक गुरु थे। भगवान महावीर ने लोगों को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना सिखाया.
राजस्व, आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भगवान महावीर जयंती के पावन पर्व पर भगवान महावीर से प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि, उन्नति, आदर्श, स्वास्थ्य तथा दीर्घायु होने की कामना की है। श्री अग्रवाल ने अहिंसा परमों धर्म का संदेश देने वाले भगवान महावीर के जन्मदिवस पर अपनी शुभकामनाएं दी है.
