AAP के पंजाब राज्य सभा सांसद व छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संदीप पाठक 18 अगस्त को आ रह हैं कोरबा…
आकाशवाणी.इन
कोरबा, 16 अगस्त 2025/ आम आदमी पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले, पंजाब राज्य सभा सांसद व छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संदीप पाठक व प्रदेश सह प्रभारी मुकेश अहवाल कार्यकर्ता सम्मेलन मे शामिल होने 18 अगस्त सोमवार को कोरबा आ रहे हैं, इस सम्मेलन में कोरबा/रायगढ़ जोन कमेटी के हजारों पार्टी कार्यकर्ता सहित आम नागरिक शामिल होंगे.
इस दौरान सीएसईबी चौक स्थित जैन भवन मे आयोजित सम्मेलन में श्री पाठक कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर उनका मार्गदर्शन करेंगे. सम्मेलन में शामिल होने से पूर्व प्रेस क्लब तिलक भवन में पत्रकारों से रूबरू होंगे जिसे बाद दोपहर एक बजे जैन भवन पहुंचेंगे जहाँ सम्मेलन को संबोधित करेंगे साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कार्यकर्ताओं को टिप्स देकर उनमे जोश भरेंगे. आप नेता संदीप पाठक के आगमन को लेकर जिले के कार्यकर्ताओं ने तैयारी पूर्ण कर ली है तो वहीं कार्यकर्ताओं सहित आम नागरिक श्री पाठक को देखने सुनने के लिए उत्साहित हैं.
