Saturday, August 16, 2025
CHHATTISGARH

सड़कों पर बाइक से खतरनाक फर्राट भरने वालों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा

आकाशवाणी.इन

कोरबा, 16 अगस्त 2025/ पुलिस ने शहर की सड़कों पर बाइक से फर्राटे भरते हुए उपद्रव मचाने वाले 8 बाइक सवारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इन बाइक सवारों के खिलाफ मोटरयान अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है.

पुलिस के अनुसार, ये बाइक सवार तेज गति, लापरवाह ड्राइविंग, खतरनाक स्टंट और तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर के माध्यम से शहर में उपद्रव फैला रहे थे। पुलिस ने इन्हें मुख्य सड़कों, नाकेबंदी प्वाइंट और चेकिंग प्वाइंट पर पकड़ा है.

पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि दोबारा उपद्रव मचाने वालों पर और भी कठोर कार्यवाही की जाएगी, जिसमें वाहन ज़ब्ती और जेल की सजा भी शामिल होगी। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट पहनें और अनावश्यक शोरगुल व स्टंट से बचें.

पकड़े गए बाइक सवारों के नाम और पते इस प्रकार हैं:

  1. नंदन वायवाची, साकिन साउ पुरानी बस्ती कोरबा

  2. आशीष, पिता कोकासिंह, साकिन एमपीएमनेगर कोरबा

  3. शशिकांत खुट्टे, पिता उमाशंकर खुट्टे, साकिन अस्पताल के पीछे, रायगढ़

  4. प्रदुम साहू, पिता सुरेंद्र सिंह साहू, साकिन रुजगामार, बालको नगर कोरबा

  5. भोलाशाह, पिता इरफान शाह, साकिन साउ पुरानी बस्ती, धुनगुरा

  6. सनी यादव, पिता राज किशोर यादव, साकिन चेकपोस्ट, भद्रवाहा

  7. शशिकांत नागर, पिता प्रेमकुमार नागर, साकिन आइटीआई रोड, रायगढ़

  8. धनराम महंत, पिता नंदकुमार महंत, साकिन मोतीसागरपारा कोरबा

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यदि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को देखते हैं तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.