24 घंटे में 87 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आकाशवाणी.इन
कोरबा, 14 अगस्त 2025/ अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए कोरबा पुलिस ने 24 घंटे में 87 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनमें लंबे समय से फरार 13 स्थाई वारंटी सहित 74 आरोपी जिनके खिलाफ कोर्ट द्वारा जारी किया गया गिरफ्तारी वारंट शामिल है.
कोरबा पुलिस ने जिले में अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत हुए 24 घंटे में 87 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
गिरफ्तारी वारंट के तहत तमिल में बाल्को थाने ने सबसे अधिक 17 लोगों को गिरफ्तार किया, उसके बाद सीएसईबी थाने ने 10 और उरगा थाने ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं लंबे समय से फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दीपका थाने में 4, सिविल लाइंस थाने में 3 और उरगा थाने में 2 स्थायी वारंट तामील किए गए.
यह अभियान विशेष रूप से लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों के विरुद्ध केंद्रित था। पुलिस टीमों ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में समन्वित कार्यवाही करते हुए इन वारंटों को निष्पादित किया.
पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या फरार अपराधियों की जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी पुलिस थाने को दें.
