Saturday, August 16, 2025
CHHATTISGARH

भाजपा जिला कार्यालय में कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने फहराया तिरंगा, उत्सव के साथ दिखा देश प्रेम का उत्साह…

आकाशवाणी.इन

कोरबा, 16 अगस्त 2025/ स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर गुरुवार सुबह भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय, टीपी नगर कोरबा में भव्य एवं गरिमामय ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। प्रातः 8:00 बजे छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इस दौरान कार्यालय सहित जिले भर मे उत्सव के साथ देश प्रेम का उत्साह देखने मिला, ध्वजारोहण कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने की.

ध्वजारोहण पश्चात सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान का गायन किया गया और स्वतंत्रता सेनानियों के अद्वितीय बलिदान को नमन किया गया। मुख्य अतिथि मंत्री लखनलाल देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे देश की गौरवगाथा और बलिदानी इतिहास का प्रतीक है, इसे हमें संकल्प दिवस के रूप में मनाना चाहिए। जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने राष्ट्रहित में सभी को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया.

इस अवसर पर महापौर संजू देवी राजपूत, प्रदेश मंत्री रितु चौरसिया, डॉ. राजीव सिंह, अशोक चावलानी, जोगेश लांबा, आरिफ खान, मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर, योगेश मिश्रा, पुनिराम साहू, अनिल वस्त्रकर, मिलाप बरेट, पंकज देवांगन सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मंजू सिंह, मनोरमा शर्मा, ज्योति वर्मा, प्रीति स्वर्णकार, स्वाति कश्यप, पुष्पकला साहू ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई। साथ ही कोरबा मंडल उपाध्यक्ष रिपु जायसवाल एवं करण सोनी, राजेंद्र सिंह राजपूत, विजय गुप्ता, उत्तम जायसवाल, परविंदर सिंह, सुकेश दलाल, रानी यादव, सूरज पांडे, राकेश अग्रवाल, सरजू अजय, लक्ष्मीकांत जोशी, श्रीधर द्विवेदी, प्रकाश अग्रवाल, अजय विश्वकर्मा, हरेराम, जय राठौर, मदन साहू, रितेश साहू, चंचल राठौर, प्रीति चौहान, लकी नंदा, उदय श्रीवास्तव, अमी लाल चौहान, दीपक यादव, राम अवतार पटेल एवं सह मीडिया प्रभारी पवन सिन्हा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे.