Saturday, August 16, 2025
CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ दिव्यांग शासकीय अधिकारी कर्मचारी संघ की बैठक कल

आकाशवाणी.इन

कोरबा, 16 अगस्त 2025/ छत्तीसगढ़ दिव्यांग शासकीय अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर, कोरबा जिले के सभी विभागों में कार्यरत दिव्यांग अधिकारी/कर्मचारी एवं दिव्यांग शिक्षकों को सूचित किया जाता है कि संघ की आवश्यक जिला स्तरीय बैठक दिनांक 17-08-2025, दिन-रविवार, समय दोपहर 12:00 बजे, स्थान – सियान सदन, घंटाघर कोरबा में आयोजित की गई है. उक्त बैठक में मनोज कुमार महिलांगे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. उक्त आशय की जानकारी जिला अध्यक्ष प्रकाश खाकसे ने दी है, उन्होंने सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिला स्तरीय सदस्यगण से समय पर उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाने अपील की है.

इस बैठक में निम्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा.

1 कोरबा जिला कार्यकारिणी संगठन का गठन (पाँचों ब्लॉक अध्यक्ष का चयन/मनोयन कर विस्तार).
2 दिव्यांग अधिकारियों/कर्मचारियों के वाहन भत्ता में वृद्धि पर चर्चा.
3 पदोन्नति में 4% आरक्षण संबंधी मुद्दे पर विचार.
4 चुनाव एवं जनगणना में ड्यूटी नहीं लगाने की मांग.
5 युक्तियुक्तकरण (Rationalisation) रोकने पर चर्चा.
6 दिव्यांग अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश की मांग.
7 मनपसंद स्थान पर स्थानांतरण करवाने एवं शासन/उच्च न्यायालय/सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन सुनिश्चित करना.
8 कोरबा जिले के दिव्यांगजनों हेतु सियान सदन के पीछे दिव्यांग मंगल भवन के निर्माण हेतु भूमि स्थल संशोधन.
9 कोरबा जिले में संघ का खाता खोलने पर चर्चा.
10 बैठक में लिये गये सभी निर्णयों को पूर्ण समर्थन प्रदान करना एवं उन्हें सफलतापूर्वक लागू कराने हेतु सामूहिक संकल्प.
11 विश्व दिव्यांग दिवस मनाने हेतु चर्चा एवं तैयारी.