झांज की झंकार और मांदर की थाप में कर्मा नृत्य के साथ बगबुडा में हुआ भोजली विसर्जन
आकाशवाणी.इन
कोरबा, 11 अगस्त 2025/ ग्राम पंचायत बगबुड़ा में झांज की झंकार और मांदर की थाप पर झूमते नाचते ग्रामीणो ने कर्मा नृत्य के साथ बड़े ही धूमधाम से भोजली का विसर्जन किया. भोजली विसर्जन कार्यक्रम में मौजूद गाँव के मुखिया सरपंच दशरथ सिंह खड़िया ने कहा कि लोग इस अवसर पर प्रेम व मित्रता का अटूट बंधन स्थापित करते हैं। मेरी कामना है कि प्रेम, विश्वास का ये अटूट बंधन और भी मजबूत बने। देवी माँ की कृपा से किसानों को अच्छी फसल की प्राप्ति हो। श्री खड़िया ने भोजली माता से खेतों में हरियाली और अच्छी फसल की कामना की है। भोजली अनादि काल से चली आ रही परंपरा व संस्कृति का अभिन्न अंग है जो अन्न माता व प्रकृति की सेवा है। अंकुरित बीज के पल्लवित रूप को भोजली माता के रूप में सेवा की जाती है.
इस दौरान उप सरपंच दिगेश कुमार, पंच रामसाय, बबलू, नीताबाई, जानकी बाई, फूल बाई, कल्याण बाई, जागेश्वरी श्रीवास सहित गांव के सभी नागरिक मौजूद रहे.
