Tuesday, August 12, 2025
CHHATTISGARH

डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल खरमोरा में भव्य हरित दिवस समारोह का आयोजन

आकाशवाणी.इन

कोरबा, 12 अगस्त 2025/ डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, खरमोरा, कोरबा में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत हरित दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण हरियाली और उत्साह से सराबोर हो गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य हेमंतो मुखर्जी ने की.

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे वार्ड क्रमांक 35, खरमोरा के पार्षद प्रताप सिंह कंवर, विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामल मल्लिक (सत्र न्यायालय, कोरबा), दिनेश राज (प्रेस प्रतिनिधि, दैनिक भास्कर), नागेंद्र श्रीवास (क्राइम रिपोर्टर, हरिभूमि), बसंत कुमार
प्रेस प्रतिनिधि, पत्रिका) तथा प्रतिमा सरकार (ग्रैंड न्यूज़ चैनल) का विद्यालय परिवार ने पारंपरिक तिलक वंदन, पुष्पगुच्छ और बच्चों द्वारा मधुर गीत के साथ हार्दिक स्वागत किया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य मुखर्जी एवं सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा “ना काटो हमें, जीने दो” विषय पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी गई, जिसने सभी का मन मोह लिया। एलकेजी के छोटे-छोटे बच्चों ने भी अपनी मासूम अदाओं और उत्साहपूर्ण नृत्य से पूरे कार्यक्रम में ऊर्जा भर दी। इसके अलावा कक्षा एक के विद्यार्थियों ने हरे रंग की सुंदर पोशाकों में ग्रीन आउटफिट फैन्सी ड्रेस शो प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया.

मंच पर छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण पर प्रभावी भाषण, लघु नाटक की मनोहारी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंतिम चरण में मुख्य अतिथियों एवं अन्य अतिथियों ने सामूहिक रूप से “वृक्षारोपण करने, पेड़ों की रक्षा करने और हर वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी पूरे वर्ष देखभाल करने” का संकल्प लिया.

प्राचार्य हेमंतो मुखर्जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि —
“यदि हम आज पेड़ों को बचाने का संकल्प लें, तो आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वायु, पर्याप्त जल और सुरक्षित पर्यावरण दे सकते हैं। इस प्रकार के आयोजन तभी संभव हो पाते हैं जब पूरे विद्यालय परिवार के साथ-साथ गणमान्य नागरिकों का सहयोग मिलता है।” उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग और प्रेरणा मिलती रहेगी.

अतिथियों ने अपने बचपन की यादें साझा करते हुए छात्रों को पेड़ों की कटाई के दुष्परिणाम और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने सुंदरलाल बहुगुणा द्वारा 1970 के दशक में चलाए गए चिपको आंदोलन का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि जैसे उस समय लोगों ने पेड़ों से चिपककर उनकी रक्षा की, वैसे ही आज हमें पेड़ों को बचाने के लिए सजग रहना चाहिए.

इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों को पौधे भेंट किए। प्राचार्य मुखर्जी तथा अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों और सहयोगी स्टाफ का विशेष योगदान रहा.

कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ हुआ.